25 साल की उम्र, नौकरी छोड़ बने यूट्यूबर; आज महीने में कमा रहे लाखों रूपये

YouthSkill: 25 साल की उम्र में सद्दाम ने यूट्यूब की दुनिया में रखा कदम

आजकल यूट्यूबर और ब्लॉगर खूब कमाई कर रहे हैं. इस बारे में तो आपने खूब सुना ही होगा। आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं,

जिसने अपनी अपनी नौकरी छोड़ इंटरनेट से कमाने का सोचा और फिर क्या… आज वही लड़का इंटरनेट के जरिए महीने का लाखों रुपया कमा रहा है।

यूट्यूबर ‘सद्दाम कासिम’ ने 25 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज वह 33 साल की उम्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं। सद्दाम कासिम के यूट्यूब पर लाखो सब्सक्राइबर्स हैं।

सद्दाम कासिम एक वेबसाइट डेवलपर भी हैं। वे नजरीबाद के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। सद्दाम ने अपनी पढ़ाई बोनांजा कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है, राजीव गांधी से ग्रेजुएशन और मुरादाबाद से एमसीए पूरा किया हैं।

saddam Kassim

कैरियर को शुरुआत गुड़गांव, हरियाणा में एक कॉल सेंटर एक्जिक्युटीव के रूप में हुई थी। दो साल तक नौकरी करने के बाद उन्होंने कैरियर की नई राह चुनने का फैसला किया। साल 2015 में उन्होंने वर्डप्रेस और फ्रीलांसिंग सीखना शुरू किया। उनका कहना है कि इससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। 2023 में उनको यूट्यूब सिल्वर बटन से भी नवाजा जा चुका है।

अपने साथ साथ औरों की सवार रहे जिंदगी

सद्दाम वेबसॉफ्ट ग्लोबल आईटी सर्विसेज के संस्थापक भी हैं। वे लोगों को वेबसाइट डेवलपमेंट के बारे में सिखाते हैं। उनका मैकेनिज्म लोगों के लिए वर्डप्रेस डेवलपमेंट को बहुत आसानी से समझते है। उन्हें वर्डप्रेस डेवलपमेंट, फ्रीलांसिंग और एफिलिएट मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल है। वह लोगों को ब्लॉग शुरू करने के बारे में सिखाते हैं। खुद की ऑनलाइन क्लासेज भी चलाते हैं। आज तक, उन्होंने अपने

ग्राहकों के लिए वेबसाइट विकसित करके 50,000 से ज्यादा डॉलर कमाए हैं। उनके दुनियाभर में 350 से अधिक ग्राहक हैं और उन्होंने 1250 से अधिक वेबसाइट बनाई हैं।

अब उन्होंने मेंटरशिप प्रोग्राम करना शुरू कर दिया और उनका कहना है कि अब ऐसे पीढ़ी में आ चुके हैं कि हम वर्तमान नही, बल्कि हम भविष्य को देखते हुए अपने कौशल में काम करना होगा।

  • 25 साल की उम्र से कड़ी मेहनत करते रहे यूट्यूज में लगातार 7 साल तक मेहनत करने के बाद आज सक्सेसफुल यूट्यूबर हैं।
  • कहा जाता है कि सद्दाम कासिम मिडिल फैमिली से थे।


Leave a Comment

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial

Discover more from InpureNews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading